Nojoto: Largest Storytelling Platform

वजन हम सिक्कों का नहीं रिश्तों का करतें हैं, र

वजन हम  सिक्कों का  नहीं रिश्तों  का  करतें हैं,
रिश्ता चेहरा देखके नहीं दिल मिलने से करते हैं।

हम तो रिश्तें निभाने में उम्र गुजारने वाले लोग हैं,
वे लोग और  हैं जो रिश्तें भी किस्तों  में करते हैं।

लोग तो बेवजह नफरतों का इल्जाम लगा देते हैं,
नफरत हम कद से नहीं बस करवटों से करते हैं।

वे लोग कुछ और हैं जो  मर मिटते होंगे दौलत पे,
हम दिल मिलने पे दिल से रिश्ते निभाया करते हैं।

©कच्ची कलम -"राख"
  आधुनिक रिश्ते 
🙂🙂🙂

#Modernrelationship
#Relationship 
#people 
#peopleandlove 
#moneyisnoteverything

आधुनिक रिश्ते 🙂🙂🙂 #Modernrelationship #Relationship #people #peopleandlove #moneyisnoteverything #Poetry

67 Views