Girl quotes in Hindi हर एक लड़की की ज़िंदगी का ये किस्सा है ये जालिम दर्द उसके हर महीने का हिस्सा है हर महीने का वो दर्द (periods) वो चिलाना उनका हर लड़की का ये फ़साना उनका कभी तुम भी लड़की बन कर ये दर्द का खेल खेलो जो उन्होंने सहा है तुम भी तो वो दर्द झेलो 2 पल साँसे रुक जाए ऐसा दर्द है वो उस पर एक मर्द होने का रौब कैसा मर्द है वो हाँ किसी दिन तुम उसके गालों पर हाथों की छाप बन जाओगे वक़्त दूर नहीं एक दिन तुम भी किसी के पती और किसी के बाप बन जाओगे तब एहसास होगा क्या दर्द एक लड़की ने झेला होगा पर इस बार तुम्हें एहसास अपनी पत्नी या बेटी से पहले होगा ।। ©Ravinder Sharma @official_ravinder_sharma @pahadi_shayar1 #zindagi #ladki #dard #periods #cleanhimalayas