तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं स्रीचा हु मैं, गौर किया जाये तो, कायनात सारी की सारी हूँ नए जीवन का सृजन मुझसे ही होता है, वो मज़बूत शख्सियत हूँ, मैं नारी हूँ पर ये सब बातें, तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं क्या घर, क्या ऑफिस, क्या बच्चे क्या परिवार मैं तो तुम्हारा पूरा संसार सम्हाले पड़ी हूँ ज़रा सी परेशानी आयी की लड़खड़ा गए तुम देख लो, मैं तो अभी भी मज़बूती से ढाल बनकर तुम्हारे साथ खड़ी हूँ अहाँ, ना मैं अपने आप में सम्पूर्ण हूँ, पूरी हूँ बल्कि ये कहना सही होगा की मैं तुम्हारी ज़िन्दगी में बहुत ज़रूरी हूँ खुद अपने पैरो पर खड़ी मैं, हर तरह से सशक्त हूँ' भूत, वर्तमान और भविष्य किसी न किसी रूप में मैं तुम्हारा एक अहम वक़्त हूँ पर क्या कहूं, क्युकी तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं जननी बनकर तुम्हे दुनिया में लाई मैं, बहन होकर तुम्हारी कलाई सजाई है मुझसे ही होकर सार्थक हुए तुम्हारे वजूद का हिस्सा बेटा और भाई हैं फिर अर्धांगिनी बनकर तुम्हारी दुनिया में समाती चली गयी कई ही बार, अपनी इच्छाओ को मारकर, तुम्हारी ख्वाहिशों को अपनाबताती चली गयी बेस्ट फ्रेंड या तुम्हारी गर्ल फ्रेंड के रूप में पूरी दोस्ती निभाई क्योकि तुम्हे समझने के लिए मुझमे ढेर सारा सब्र और बेशुमार नरमी थी भूल गए ऑफिस में बॉस के सामने वो प्रेसन्टेशन का पहला दिन तुम्हारी हिम्मत बढ़ाने वाली मैं ही तो तुम्हारी सहकर्मी थी मुझे पता है, तुम ये सब जानते हो, और समझते भी हो फिर भी, तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं चलो फिर यूँ कहती हूँ ऐसे तो मेरा हौंसला यूँ है कि, हर मुश्किल से लड़ने की गुंजाईश होगी पर ज़िन्दगी गर सही मायने में खूबसूरती से जीनी है तो तुम्हे मेरी और मुझे तुम्हारे साथ की ख्वाहिश होगी थोड़ा तुम्हे समझूँ मैं, थोड़ा कुछ तुम भी मुझसे सीखो दुनिया कहती हैं मैं तुम जैसी हो गयी, थोड़ा सा तुम भी तो मेरी तरह दिखो हर शख्स की बात सुनोगे, लेकिन मैं तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं पूरक है हम जनाब एक दूसरे के, मैं इज़्ज़त दू तुम्हे तुम मेरा सम्मान रखो तुम अगर परिवार के विष्णु हो, तो मैं ब्रह्मा हूँ, बस इतना ही ध्यान रखो तुमसे आगे बढ़ने की लालसा नहीं है मुझे ना ही तुम्हे गिराकर पहली सीडी पर कदम रखना है हम दोनों बराबर है, जितने तुम ज़रूरी हो, उतनी मैं भी बस इतनी सी बात को समझना है बस अब ये मत कहना, कि हम कुछ भी कहले तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं #nojoto #sricha #naari #dilse