मिटाती रही दुःख सुख एक साथ दिखाती रही हालाँकि ख़ुद का सोचा नहीं कभी पर दुसरो को जीना सिखाती रही हाय!कलम तेरी कहानी भी कमाल सारी उम्र रिक्तता भरने में बिताती रही नमस्कार लेखकों।😊 Collab करें हमारे इस #rzhindi पोस्ट पर और अपने शब्दों द्वारा अभिव्यक्ति कर मौका पाएं रेस्ट ज़ोन से एक ख़ास टेस्टीमोनियल पाने का! 🤩 सबसे बेहतरीन collabs को हमारे पेज पर साझा किया जाएगा इसलिए इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 समय सीमा : 16 जुलाई, दोपहर 12 बजे तक।