रास्ते कौन कहता है, इश्क़ के रास्ते मंज़िल नहीं, पहले किसी से सच्ची मोहब्बत करके तो देख, बेशक़ रास्ते तंग भरे इश्क़ में, पर बिन ख्वाहिशें उसकी इबादत करके तो देख, वो मौला भी देगा गवाही तेरे इश्क़ का, ख़ुद अपनी आशिक़ी ए वफ़ा का थोड़ा इज्ज़त करके तो देख। #रास्ते बेशक रास्ते तंग भरें हैं इश्क़ की राहों में.....पर इसकी मंजिल बेहद ख़ूबसूरत होती है.....#truelove#lovesighn#lovelife#loverstory#