वो होड़ में है सबको चिंता है समाजवादी होने और दिखने की वो मंचों से योजनाओं से, घोर समाजवादी होने का पाखंड करेंगे न्याय स्वतंत्रता समानता जैसे संवैधानिक शब्दों पर लच्छेदार भाषण देंगे कुछ खैरात की घोषणाएं भी होगी,गरीबो को एक मानवतावादी चेहरा भी दिखाना समाजवादी चिंतन है,पूँजीवादी दिमाग की सुरक्षा समाजवादी खोल में ही है,ये उन्हे पता है ये पेशेवर लोग है #समाजवाद