तू करीब हो कर भी इतना दूर क्यों हैं? तू चांद है तो फिर ये अमावस क्यों हैं? तू दवा है तो फिर ये ज़ख्म क्यों हैं? तू सांस है तो फिर ये घुटन क्यों हैं? तू हकीकत हो कर भी एक ख्वाब क्यों हैं? तू जब साथ है तो ये तन्हाई क्यों हैं? तू मुस्कान है तो फिर ये आंखे नम क्यों हैं? तू ज़िन्दगी है तो मुझे मौत प्यारी क्यों हैं? तू खुशी है तो फिर ये गम क्यों हैं? तू मेरी है पर मेरी हो कर भी मेरी नहीं आखिर ऐसा क्यों हैं? #AakhirAisaKyuHai#NojotoHindi#Kavishala#NojotoKhabri#TST#Kalakaksh#Hindinama#Quotes#Poem#AakhirKyu#Sad#HindiPoem#Nojotoquotes#NojotoPoetry#Nojoto