Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथरस में जो रेप हुआ है क्या उसपे हमको खेद हुआ है

हाथरस में जो रेप हुआ है
क्या उसपे हमको खेद हुआ है

हाँ थोड़ा-बहुत तो हुआ भी होगा
सरकार पर गुस्सा किया भी होगा

क्यों कुछ न अब तक बदला है,
क्यों अभी तक अगला-पिछड़ा है

वैसे तो साल 2020 है 
फिर भी क्यों 12 वाली टीस है

तब हम निर्भया को चिल्लाते थे
केवल न्याय की करते बातें थे

के अबके कानून नया बनायेंगे,
इन कुत्तों को फाँसी चड़वाएँगे

यहाँ बस वक्त बदला और सरकार नई
लेकिन बदला तो कानून नहीं

क्यों न हम विपक्ष के रोल में आते हैं,
सामने से सरकारों को ललकारते हैं

की अब बहुत हो गई मनमानी,
सुरक्षित हमको दो बिटिया रानी।

©अnURaग #बिटियारानी 

#Stoprape
हाथरस में जो रेप हुआ है
क्या उसपे हमको खेद हुआ है

हाँ थोड़ा-बहुत तो हुआ भी होगा
सरकार पर गुस्सा किया भी होगा

क्यों कुछ न अब तक बदला है,
क्यों अभी तक अगला-पिछड़ा है

वैसे तो साल 2020 है 
फिर भी क्यों 12 वाली टीस है

तब हम निर्भया को चिल्लाते थे
केवल न्याय की करते बातें थे

के अबके कानून नया बनायेंगे,
इन कुत्तों को फाँसी चड़वाएँगे

यहाँ बस वक्त बदला और सरकार नई
लेकिन बदला तो कानून नहीं

क्यों न हम विपक्ष के रोल में आते हैं,
सामने से सरकारों को ललकारते हैं

की अब बहुत हो गई मनमानी,
सुरक्षित हमको दो बिटिया रानी।

©अnURaग #बिटियारानी 

#Stoprape
anuragbhardwaj9766

अnURaग

New Creator