#MessageOfTheDay करीब क्यु आये मेरे? जब दूर जाना ही था। सवाल क्यु किया मुझसे ? जब मेरे जवाब को रुकना ही न था। चलो माना की, वक्त लगाया मैंने समझने में तुमको और तुम्हारे प्यार को पर जब मेरे साथ चलना ही न था, नज़दिक रहना ही न था, तो दिल में उतरना क्यू था? मुझसे इतना प्यार करना क्यूँ था? बोलो ना,अपनी कमी मुझमें करना क्यूँ था? #ans?😅 ©unmukt sanjana #kyu #nzdikiya#kmi #unmuktsanjana #answer #Messageoftheday