सच्ची बात कड़वी बात- """""""" एक मानव और ढोर (लम्बकर्ण) में अंतर:- ************************************ एक ढोर (गधा) जिस पर एक बार किसी भी तरह से कुछ भी लाद दो, वह बिना विवेक,बिना जांच-परख,बिना हित -अहित के सोचे उसे जीवन भार ढोता रहता है किंतु मानव में भले-बुरे की परख करने का विवेक होता वो जबरदस्ती लादी हुई बेमतलब की वस्तुओ को (फिर चाहे वो आस्था हो,विश्वास हो या कोई अन्य वस्तु ही क्यों ना हो)कभी नहीं ढोता। विचार अमर'अरमान' बघौली हरदोई ©Amar'Arman' #manav #chitralekhaekmuqaddaspremkahani #chitralekha #chitralekha2 #Amar #amararman #HandsOn