एक हादसा याद आया मुझे तो फिर से रोना आया, उससे बिछड़ के फिर आज तलक मैं जी ना पाया। सोचा गुजार दूंगा उसकी यादों में दिन जिंदगी के चार, मगर देर से ही मेरी मौत का देखो यारो फरमान आया। तमाम सकले बदली हैं अभी तक इस बेरहम दुनिया ने, मेरी जब कब्र पर आए वो तो उनको भी गुमान आया। #मेरीमोहब्बत