सुनानी है गर आवाज़ अप्नी तो हुंकार तुम्हे भरना होगा.. पहुचना है गर मंज़िलपर तो ख़ौफ से तुम्हे लड़ना होगा.. बड़ा बेदर्द है ज़माना ये ज़ख़्मो को तुम्हे सहना होगा.. "हर कसौटी पर खड़ा ऊत्रुन्गा में" खुद को तुम्हे ये कहना होगा.. सत्रंज़ के इस सकुनी खेल मे चाल नया तुम्हे चलना होगा.. जितनी है गर हर बाज़ी तो परिस्थितिनूरूप तुम्हे ढलना होगा.. कुरूकक्षेत्र के इस युद्धभूमि मे अपनो से ही तुम्हे भिड़ना होगा.. पहनना है गर ताज़ जीत का तो द्रोण का भी छाती तुम्हे चीरना होगा.. लो आ गयी घड़ी वो संख-घोष युद्ध का अब करना होगा.. अपना हक़ और स्वाभिमान बचाने रणभूमि मे तुम्हे अब उतरना होगा.. सारथी कृष्णा साथ हो ना हो ये लड़ाई तुम्हे लड़ना होगा.. ये लड़ाई तुम्हे लड़ना ही होगा.. #yqbaba #yqdidi #yqbhaijaan #ladaai #hindi #poetry #zindagi #alfaaz