Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो खुद हक़ीक़त से जी चुराता है, वही लोगों को आईना दि

जो खुद हक़ीक़त से जी चुराता है,
वही लोगों को आईना दिखाता है।

एक मयकश ने नशे में ये कहा,
शराब पीने से शख़्स मर जाता है।

हादसा उसके घर में भी बुरा हुआ,
जो रोज़ लोगों की कुंडली बताता है।

ख़ुद नेकी करता है और जता देता  है,
वो शख़्स रोज मुझे दरिया दिखाता है।

दावा था,इस दवा से कीड़े मर जाते हैं,
'गोपाल'उस दवा में कीड़े दिखाता है।

कृष्ण गोपाल सोलंकी नमस्कार दोस्तों 💐💐💐
जो खुद हक़ीक़त से जी चुराता है,
वही लोगों को आईना दिखाता है।

एक मयकश ने नशे में ये कहा,
शराब पीने से शख़्स मर जाता है।

हादसा उसके घर में भी बुरा हुआ,
जो रोज़ लोगों की कुंडली बताता है।

ख़ुद नेकी करता है और जता देता  है,
वो शख़्स रोज मुझे दरिया दिखाता है।

दावा था,इस दवा से कीड़े मर जाते हैं,
'गोपाल'उस दवा में कीड़े दिखाता है।

कृष्ण गोपाल सोलंकी नमस्कार दोस्तों 💐💐💐