Nojoto: Largest Storytelling Platform

धडकनों का राग चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग ये

धडकनों का राग 

चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 
ये दिल भी जता रहा है अनुराग 
थोडी शांति से ढूंढो इस तक पहुंचने का सुराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 

सुनकर इसे में भूल गई जग 
लगता है अब तो जैसे नजदीक है रब 
दवाई बन गया ये बिमारियों की अलग 
सुर ताल से भरपूर ,जलता है जैसे चिराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 

सुनते -सुनते इस दरिया में गहरे उतर गई हूं 
जितना उतर रही हूं में खुद को पा रही हूं 
एक मधुर  सी आवाज में सुन रही हूं 
सुन-सुनकर मदमस्त होती जा रही हूं 
लगता है कि यही है मेरे दिल का अनुराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग #धडकनों का राग #कविता #विचार
धडकनों का राग 

चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 
ये दिल भी जता रहा है अनुराग 
थोडी शांति से ढूंढो इस तक पहुंचने का सुराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 

सुनकर इसे में भूल गई जग 
लगता है अब तो जैसे नजदीक है रब 
दवाई बन गया ये बिमारियों की अलग 
सुर ताल से भरपूर ,जलता है जैसे चिराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 

सुनते -सुनते इस दरिया में गहरे उतर गई हूं 
जितना उतर रही हूं में खुद को पा रही हूं 
एक मधुर  सी आवाज में सुन रही हूं 
सुन-सुनकर मदमस्त होती जा रही हूं 
लगता है कि यही है मेरे दिल का अनुराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग #धडकनों का राग #कविता #विचार
manisha4797

manisha

New Creator