❣️ छोटे से घरोंदो के छोटी सी खिड़की से परिंदो से उड़ता आसमां दिखता है मिट्टी की बनी टूटी हुई कुटिया में अमीरो सा मकान दिखता है बिन सहारे के घिसता इंसान लोहा सा दिखता है फौलादी से इरादो में पिटता लोहा भी हीरे सा चमकता है जीवन की न रुकने वाली भाग दौड़ कैसी भी हो बिना रुके बिना थके बिन शिकायत के खुद की लगन में मगन चींटी सा श्रम लेकर वही छूटी हुई दौड़ में भागता हुआ शेर सा दिखता है। ❣️ ©mysterious soul.vs. #vocation#motivatinalthought#nojotohindi#trendings#nojotostar#nojotopoetry#nojotolove#nojotoart#nojotomusic#nojotonews