Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जानता हूँ प्रिये जब तुम ये पत्र पढ़ रही होगी तो

मैं जानता हूँ प्रिये जब तुम ये पत्र पढ़ रही होगी तो एक हाथ से अपनी जुल्फों को उँगलियों से घूमा रही होगी ।
तुम्हारे जेहन में मेरी तस्वीर आ रही होगी, मिलन वुरह के लिए तुम तड़प रही होगी।
और मेरी पसंद की होठलाली सोम, मंगल, बुद्ध को Red और गुरु , शुक्र, शनिवार को orange लगती होगी। बात रही pink lipstick की तो वो तुम हर इतवार ।
मैं तुम्हे बताना चाहता हूँ की हर पल मुझे तुम्हारी याद आती रहती है और तुम्हारी तिलिस्म शरीर मेरे सामने ही रहती है ....वही 5 फुट 6 इंच का कद, गेहुंए रंग की सूरत ,कानो में झुमके ,आंखो में कजरारे और बिना पलके झपकाये मुझे इक टक देखते जाना ।
घर में सभी का ख्याल रखना मै जल्द ही तुम्हे ब्याह क्र ले जाऊंगा । तुम्हारी सारी खुशियां तुम्हे सौप दूंगा ..मै जानता हूँ तुम भी मुझे बहुत प्यार करती हो मेरे लिए सावन के सोमवार का व्रत रहती हो, तीज की निर्जला उपवास भी।
"रिश्ते रेशम जैसे नहीं होने चाहिए बल्कि सूत के डोरी जैसे हो,रेशम के बंधन वक़्त के साथ ढ़ीले होकर खुल जाते है …सूत जकड़े रहता है अपने सिरे को कसकर और छूटता भी है तो एक उम्र के साथ गलकर…ख़त्म होकर…!"
                                                               🙏प्रेम पत्र का अगला अध्याय जल्द ही 🙏📩

 मुझे उम्मीद है मेरे साथियो और पाठको आपको मेरी ये प्रेम पत्र की लेखनी आपको पसन्द आ रही होगी। 
जिन पाठको ने मेरी इस प्रेमपत्र का प्रथम अध्याय नही पढ़ा जरूर से पढ़े आपको मन को प्रफ्फुलित जरूर करेगा 

#प्रेमपत्र के दौर # तुम्हारी यादों का पत्र
#loveletter #erotica #yqdiary #yqdidi 
#postmandiaries #loversdiary
मैं जानता हूँ प्रिये जब तुम ये पत्र पढ़ रही होगी तो एक हाथ से अपनी जुल्फों को उँगलियों से घूमा रही होगी ।
तुम्हारे जेहन में मेरी तस्वीर आ रही होगी, मिलन वुरह के लिए तुम तड़प रही होगी।
और मेरी पसंद की होठलाली सोम, मंगल, बुद्ध को Red और गुरु , शुक्र, शनिवार को orange लगती होगी। बात रही pink lipstick की तो वो तुम हर इतवार ।
मैं तुम्हे बताना चाहता हूँ की हर पल मुझे तुम्हारी याद आती रहती है और तुम्हारी तिलिस्म शरीर मेरे सामने ही रहती है ....वही 5 फुट 6 इंच का कद, गेहुंए रंग की सूरत ,कानो में झुमके ,आंखो में कजरारे और बिना पलके झपकाये मुझे इक टक देखते जाना ।
घर में सभी का ख्याल रखना मै जल्द ही तुम्हे ब्याह क्र ले जाऊंगा । तुम्हारी सारी खुशियां तुम्हे सौप दूंगा ..मै जानता हूँ तुम भी मुझे बहुत प्यार करती हो मेरे लिए सावन के सोमवार का व्रत रहती हो, तीज की निर्जला उपवास भी।
"रिश्ते रेशम जैसे नहीं होने चाहिए बल्कि सूत के डोरी जैसे हो,रेशम के बंधन वक़्त के साथ ढ़ीले होकर खुल जाते है …सूत जकड़े रहता है अपने सिरे को कसकर और छूटता भी है तो एक उम्र के साथ गलकर…ख़त्म होकर…!"
                                                               🙏प्रेम पत्र का अगला अध्याय जल्द ही 🙏📩

 मुझे उम्मीद है मेरे साथियो और पाठको आपको मेरी ये प्रेम पत्र की लेखनी आपको पसन्द आ रही होगी। 
जिन पाठको ने मेरी इस प्रेमपत्र का प्रथम अध्याय नही पढ़ा जरूर से पढ़े आपको मन को प्रफ्फुलित जरूर करेगा 

#प्रेमपत्र के दौर # तुम्हारी यादों का पत्र
#loveletter #erotica #yqdiary #yqdidi 
#postmandiaries #loversdiary
rahulverma5967

RAHUL VERMA

New Creator