White मशालें ले के मत ढूंढो, मुझे गुमनाम रहने दो, अंधेरों में गमों के, तुम मुझे बदनाम रहने दो।। तुम अपना घर करो रोशन, चिरागे लाख ले आओ, मेरा घर मत जलाओ तुम, मुझे आबाद रहने दो।। तुम हो अगर सागर, मुझे तालाब रहने दो, मिले दरिया सभी तुम में, मुझे तुम ठहरा रहने दो।। तुम हो चांद पूनम के, अंधेरी में अमावस हूं, रहो तुम दूर ही मुझसे, मेरा अस्तित्व मत छीनो।। तुम मेघ हो काले, जोर शोर से बरसो, मैं हूं चील उड़ जाऊं, मेरी बात रहने दो ।। ©sony #Sad_Status #अस्तित्व # शायरी हिंदी