Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो भी मुझे यही कहती थी । मेरे कहने पे चुप रहती थी

वो भी मुझे यही कहती थी ।
मेरे कहने पे चुप रहती थी ।
जो मैं चाहता वो सब करती थी।
धीरे से कान में वो अपना नाम कहती थी ।
हां वो तन्हाई ही थी जो ये सब करती थी ।

©Vivek
  #मेरे_अल्फ़ाज़