Nojoto: Largest Storytelling Platform

---#आंशू सभी के एक होते हैं#--- ईराक ईरान का झगड़

---#आंशू सभी के एक होते हैं#---

ईराक ईरान का झगड़ा है
अमेरिका अफगान का झगड़ा है
रूस यूक्रेन का झगड़ा है
उन देशों का झगड़ा है
विदेशों का झगड़ा है 
हमें क्या करना

शहरों से उठता धुंआ
नीले आकाश में मिशायलें
राख होते शहर
बच्चों की चीखें,मांओं की पुकारें
खौफ का आलम
मौत के ढेरों पर विलाप

पूरव से पश्चिम,उत्तर से दक्षिण
चीखें सभी की एक होती हैं
आंशू सभी के एक होते हैं

                           -एम एस "अशोकनगर"

©एमएस उदय #chains
---#आंशू सभी के एक होते हैं#---

ईराक ईरान का झगड़ा है
अमेरिका अफगान का झगड़ा है
रूस यूक्रेन का झगड़ा है
उन देशों का झगड़ा है
विदेशों का झगड़ा है 
हमें क्या करना

शहरों से उठता धुंआ
नीले आकाश में मिशायलें
राख होते शहर
बच्चों की चीखें,मांओं की पुकारें
खौफ का आलम
मौत के ढेरों पर विलाप

पूरव से पश्चिम,उत्तर से दक्षिण
चीखें सभी की एक होती हैं
आंशू सभी के एक होते हैं

                           -एम एस "अशोकनगर"

©एमएस उदय #chains