सिर्फ किसी की कैद मे ना होना आजादी नहीं कहलाता। सच्ची आजादी तो वही है, जब हम बंधनों में बंधे हुए भी, अपनी जिंदगी अपनी शर्तो पर जी सके। जब हम बिना किसी झिझक के अपनी सोच को औरो के सामने रख सकें । हम भले ही किसी के लिए या किसी की निगरानी मे कोई काम करे । पर हम अपनी सोच से आजाद हो मेरे लिए सही मायनों में आजादी का सही मतलब यही है Happy Independence Day #freedom #freethoughts #freethinking #freewriting & most important #freethegirls