तूने चिलमन जलाया, हमने तेरी याद! तूने लट सुलझाई, हमने हर उलझी बात! तूने ख़ुद को सजाया, हमने तेरे ख़्वाव! तूने नज़रें घुमाईं, हमने घुमाई हर बात! तूने छोड़ा मेरा साथ, हमने तुझे तन्हा! तूने तोडा दिल, हमने तेरी ज़िद हम थे आशिक़ तेरे, तू क़ातिल अय्यार! हमने तो दिए थे हक सभी, तूने समझा इख़्तियार! हमने तो की बन्दगी तेरी, तूने समझा तलबगार! तूने चिलमन जलाया, हमने तेरा प्यार! हमने की मुहब्बत, तूने समझा हमें यार! सार्थक सक्सेना तूने चिलमन जलाया, हमने तेरी याद!! #दिल #मुहब्बत #इश्क़ #प्यार #रुसवाई #बेबफाई #तन्हाई #मैं