ख़िजाँ सी ज़िन्दगी में, ख़ुशियों की बहार बन आ जाओ, हर मौसम में खिले हमारे दिल, वो प्यार बन आ जाओ। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़िजाँ" "KHizaa.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पतझड़ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है autumn. अब तक आप अपनी रचनाओं में पतझड़ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़िज़ाँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मिरी ज़िन्दगी पे न मुस्करा मुझे ज़िन्दगी का अलम नहीं जिसे तेरे ग़म से हो वास्ता वो ख़िज़ाँ बहार से कम नहीं