कभी भी किसी के चाल ढाल व बोलने के तरीके की नकल नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसमें भी हमसे उनकी सूक्ष्म निंदा ही होती है और समय पा कर उनके अवगुन हमारे में ट्रांसमिट हो जाते उनकी बद्दुआओं के साथ।। गुरु जी कहते हैं ,"निंदा भली किसे की नाही मनमुख मुग्द करन"।।🙏 ©Biikrmjet Sing #negetivemimic