इश्क़ दा तोहफा इश्क दा तोहफा एक उन्होंने दिया था हमें, अपना दिल मुझे ओर मेरा दिल उन्होंने लिया था, सारी ख्वाहिशों में अपनी वो मुझे समिल कर लिए थे, मेरी हर ख्वाहिशों को वो पूरा करना चाहते थे, अपनी जिंदगी में शामिल कर के, जिंदगी भर साथ चलना था मेरे, हाथ पकड़ कर ताउम्र हर सफर तय करना था उन्हें, इश्क दा तोहफा एक उन्होंने दिया था हमें...!! ©Saroj Bala (Nitu Mehta) #इश्क_दा_तोहफा #dilkibaat