दुनिया में कुछ कुछ बातें ऐसी होती हैं वो भले ही वो छोटी हो, पर उनका प्रभाव जीवन के अंदर तक चला जाता हैं। हम कोई अदभुत प्राणी नहीं है,जो आसानी से हर बात भूल जाए, समय उन बातों को दबा सकता हैं, पर भूल जाए ये शक्ति हर किसी के पास नहीं हैं। फिर भी हम कोशिश करते है, सब को खुशी देने की, जो हमे देना भूल गए । ©anandi #आसू भी सागर में मिल पानी बन जाते हैं। #sagarkinare