इस गुलाबी ठंड में, जब पहली बार तुमने मुझे महसूस कर गले से लगाया था जब हम दोनों ने वो पल साथ बिताया था जब एक होकर हमने एक नई जिंदगी की शुरुआत की। बड़ी यादे जुड़ी है इस गुलाबी ठंड से जब भी मिलते है उन पलों का ताज़ा कर रूह मुक्कमल कर जाती है आज भी तुम बाहों में यूँ समेट लेते हो मुझे जैसे ओस की बूंदे धरती पर पड़ते ही उसमे समा जाती है #nojotohindi #nojotoquotes #sushmathakur #thand #sardi #rooh #ekhona #mukammal