Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़बरों की खबर - 18 अपराधियों को चुनते हम, अपराध

ख़बरों की खबर - 18

अपराधियों को चुनते हम, 
अपराध पे सिर धुनते हम !
बच्ची से दुराचार व हत्या,
कानून व्यवस्था है बेदम !!

कानून पहुंच से बाहर है,
राजनीति की बहार है !
जनता सारी लाचार है,
नासमझी की शिकार है !!

सोलह करोड़ की सुई लगाई,
बच्ची फिर भी बच न पाई !
इलाज की कीमत पहाड़ सी,
इतनी लागत कैसे आई !!

जन की जन से प्रीत नहीं,
कोई किसी का मीत नहीं !
अपनी अपनी धुन में हैं सब,
जनहित आज की रीत नहीं !!

सबको प्यारा हैं मोबाइल,
राज दुलारा है मोबाइल !
मोबाइल में घुसे हैं सभी,
पल पल का सहारा है मोबाइल !!

भर रस्ते होता अन्याय,
मज़ाल है कोई बीच में आय !
सबको जाने की जल्दी है,
सही गलत सब भाड़ में जाय !!

हे राम, ऐसे कैसे अच्छे दिन दिखाये ??

- आवेश हिंदुस्तानी 03.08.2021

©Ashok Mangal #Rape 
#AaveshVaani 
#KhabronKiKhabar 
#Criminalisation 
#LawandOrder
ख़बरों की खबर - 18

अपराधियों को चुनते हम, 
अपराध पे सिर धुनते हम !
बच्ची से दुराचार व हत्या,
कानून व्यवस्था है बेदम !!

कानून पहुंच से बाहर है,
राजनीति की बहार है !
जनता सारी लाचार है,
नासमझी की शिकार है !!

सोलह करोड़ की सुई लगाई,
बच्ची फिर भी बच न पाई !
इलाज की कीमत पहाड़ सी,
इतनी लागत कैसे आई !!

जन की जन से प्रीत नहीं,
कोई किसी का मीत नहीं !
अपनी अपनी धुन में हैं सब,
जनहित आज की रीत नहीं !!

सबको प्यारा हैं मोबाइल,
राज दुलारा है मोबाइल !
मोबाइल में घुसे हैं सभी,
पल पल का सहारा है मोबाइल !!

भर रस्ते होता अन्याय,
मज़ाल है कोई बीच में आय !
सबको जाने की जल्दी है,
सही गलत सब भाड़ में जाय !!

हे राम, ऐसे कैसे अच्छे दिन दिखाये ??

- आवेश हिंदुस्तानी 03.08.2021

©Ashok Mangal #Rape 
#AaveshVaani 
#KhabronKiKhabar 
#Criminalisation 
#LawandOrder
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator