बहुत कोशिश की मगर, तुझे भुला न पाया, पाया सब कुछ मगर, तू कभी साथ न आया। आया तो बड़े शौक़ से था कोई मेरे दिल में कभी, कभी मगर तुझ सा कोई ना किसी ने किया राज। राज़ ही तो था ये, जो दिल ही दिल में रह गया, गया जो मै भूले-भटके उन रास्तो पे यूँ ही फिर, फिर तेरी यादों ने, ना जीने दिया, ना मरने दिया। These Lines are Dedicated to Someone Who Has a Very Special Place in My Heart.. And It Will always Remain... One of the Most Beautiful Memories of My Life... Challenge Nominated by Jai Kumaar Bhai... #LoopPoetry #YqBaba #YqDidi #YoPoWriMo #IkraashNaama