#मानव_एक_बोझ बना जग में, कर लिया हरण संसाधन पर.! प्रकृति दिया था जो साधन, सब पर वह कब्ज़ा कर लिया.! धरती पाताल आसमान तक, हर जगह जमा ली सत्ता वह.! छोड़ा नही कोई भी जहान, जहां मानव न फ़ैलाया पांव.! मानव ताक़तवर अब इतना है, हर जीव जंतु सब डरते है.! हाथी घड़ियाल व्हेल भालू, कोई भी इससे नही बचते.! विध्वंसक बना यह ऐसा है, बारूद के ढ़ेर पर है खड़ा.! कब आग लगेगी पलीते में , पृथ्वी कब बन जाए आग का गोला.! #अजय57 #बज़्म ताकवर मानव