Nojoto: Largest Storytelling Platform

चमके बिजली बरसे बादल कोई खिड़की पर इंतजार करे भीगे

चमके बिजली बरसे बादल कोई खिड़की पर इंतजार करे
भीगे बदन को गले से लगाकर कोई तीखी सी तकरार करे
दिखते हैं चेहरे हजारों कोई एक तो ये स्वीकार करे
नहीं चाहिए हमें जिस्म वाला कोई आँखों से ही प्यार करे

©Prince Kaushal
  #window