हा, तेरे आने का हर रात इन्तजार मैं करती हूँ.. एक लम्हा देखने को मैं तुझे तरसती हूँ .. तेरी रोशनी मुझे रोशन कर जाती हैं.. हा, मेरी दुआओ में भी में एक चाँद मांगा करती हूँ.. हा..मगर वो चाँद तू नहीं.. मेरा चाँद तो कही छुपा बैठा है, जिसका अक्ष में अक्सर तूझमे कही ढूँठा करती हूँ.. #qoute #ketuprajapati #love #shayar #😍😍