वजह थी और रहेंगी तेरी भी और मेरी भी..... जमाने मे मुझे अपना बोला था ना तुमने ? लो अब ब्यान हो गयी हकीकत तेरी भी और मेरी भी..... और हाँ बहुत करीब से देखा है मैंने तुम्हें और तुमने मुझे। तो बता...…? कितनी तालियां बजीं हिस्से में ? तेरे भी और मेरे भी..... खैर जाहिर नही होने देगा दिल एक अवधि थी पूरी हुई भ्रमों की तेरे भी और मेरे भी.... अधूरा सा है ना कुछ यहां ? हाँ । लिखा नही वरना रह ना जाती इज्जत बाकी तेरी भी और मेरी भी...... #अंकु आर्य ©gourav_arya तेरी भी और मेरी भी.....