अपनी नाकामयाबी का दोष समय को मत दे मुसाफिर,ज़रा कामयाबी के पथ पर चलकर देख, ज़रुरत नहीं के कामयाबी पहली बार में ही मिले,ज़रा बार बार प्रयास कर के देख, समय की नहीं हे कोई कमी तेरे पास बहुत वक्त हे,ज़रा बिस्तर छोड़ कुछ घंटो की मीठी नींद को त्याग के देख। #velue of time