फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना जरूर मेरे दिल के गहराइयों में उतरना जरूर, अजी मेरे दिल में थोड़ी ख़ामोशी ओर थोड़ा शोर भी है, तुम अपने दिल में मेरी जगह रखकर सोचना जरूर, और कहते हैं कि मेरे दिल में दर्द बहुत ज्यादा है, तुम अपने प्यार का मरहम रखना जरूर, और मैं तेरी निगाहों को पढ़ कर बता दुंगा तेरे दिल की धड़कन, बस तुम मेरी मोहब्बत के सवालों का जवाब हां में देना जरूर , तुम समझ जाओगी हर एक रिश्तो का मतलब बस ढाई अक्षर प्रेम पढ़ना जरूर । #दिसंबर#नोजोटोहिन्दी#ढाई #अक्षर #प्रेम