वाए कितनी भोली सी मासूम सूरत है उनकी दिल हार बैठे हम उन पर उनकी रजामंदी ना जानी ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "वाए" "vaa.e" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हाय-हाय, अफ़सोस एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है alas, expression of pain. अब तक आप अपनी रचनाओं में हाय-हाय शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द वाए का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- जिसे कहती है दुनिया कामयाबी वाए नादानी उसे किन क़ीमतों पर कामयाब इंसान लेते हैं