#OpenPoetry गीत गाकर हमने लिखा मोहब्बत का फ़साना। मेरा दिल दुखाया अब किसी का ना दिल दुखाना। कट जाती मोहब्बत की पतंगे नफरतों के धागों से अक्सर। नफरतों के धागों से मोहब्बत की पतंगे अब तुम कभी ना उड़ाना॥ गीत गजलो का सुनकर लोग वाह वाह करते है। उन्हे क्या खबर टूटा हो दिल जब अपना फिर येसे ही सुर और ताल निकलते है॥ टूटी इश्क की कहानी थोड़ा दर्द और आंखो मे पानी। सब की यही परेशानी जब दे जाती बेवफा दर्द की निशानी॥ राठौर