लड़का दीवाना था उसके जीवन में दीवानी सी लड़की आइ लाख लाख बरसी खुशियाँ सृष्टि में जैसे बहार सी छाई धीरे धीरे प्यार बढ़ा दोनों में मस्ती लहर सी आइ यहाँ वहाँ देखा घरवालों ने फिर क्या हुआ कि शादी करवाइ दोनों ख़ुश थे बहुत फिर कुछ सालों तक़ जब तक़ इस दुनियाँ में दो बेटियाँ भी आइ सब ठीक था और फिर अचानक एक ख़बर मिली किसी हॉटेल कि रेट में मिसेस गणवीर पकड़ में आइ ये शौक था उसका घर कि नहीं थी कोई मजबूरी क्या कमीं थी आख़ीर इस गलती कि कैसे हो भरपाई एक घर ना उजड़ा उजड़े जुड़े सारे के सारे घर क्या तक़दीर पाई थी ज़िस्म कि हवस में कुछ समझ नहीं पाई बेबस और लाचार सालिक तड़प तड़प जीता रहा प्रतिष्ठित परिवार था समाज मेंमग़र सामने ये क्या तस्वीर आइ देखीं कहानी तो जागा लेखक दीप बांवरा और फिर कलमकार ने अधूरी कहानी "नीलम"पूरी लिखी जमाने को सुनाई ©Deep Bawara yq मुर्दाबाद #कोराकाग़ज़ #गणवीरजोक्स #नीलम #yqdidi #yqbaba #nojotoapp