Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़का दीवाना था उसके जीवन में दीवानी सी लड़की आइ ला

लड़का दीवाना था उसके जीवन में दीवानी सी लड़की आइ 
लाख लाख बरसी खुशियाँ सृष्टि में जैसे बहार सी छाई

धीरे धीरे प्यार बढ़ा दोनों में मस्ती लहर सी आइ
यहाँ वहाँ देखा घरवालों ने फिर क्या हुआ कि शादी करवाइ

दोनों ख़ुश थे बहुत फिर कुछ सालों तक़
जब तक़ इस दुनियाँ में दो बेटियाँ भी आइ

सब ठीक था और फिर अचानक एक ख़बर मिली
किसी हॉटेल कि रेट में मिसेस गणवीर पकड़ में आइ

ये शौक था उसका घर कि नहीं थी कोई मजबूरी
क्या कमीं थी आख़ीर इस गलती कि कैसे हो भरपाई

एक घर ना उजड़ा उजड़े जुड़े सारे के सारे घर
क्या तक़दीर पाई थी ज़िस्म कि हवस में कुछ समझ नहीं पाई

बेबस और लाचार सालिक तड़प तड़प जीता रहा
प्रतिष्ठित परिवार था समाज मेंमग़र सामने ये क्या तस्वीर आइ

देखीं कहानी तो जागा लेखक दीप बांवरा और फिर
कलमकार ने अधूरी कहानी "नीलम"पूरी लिखी जमाने को सुनाई

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद
#कोराकाग़ज़ #गणवीरजोक्स #नीलम #yqdidi #yqbaba #nojotoapp
लड़का दीवाना था उसके जीवन में दीवानी सी लड़की आइ 
लाख लाख बरसी खुशियाँ सृष्टि में जैसे बहार सी छाई

धीरे धीरे प्यार बढ़ा दोनों में मस्ती लहर सी आइ
यहाँ वहाँ देखा घरवालों ने फिर क्या हुआ कि शादी करवाइ

दोनों ख़ुश थे बहुत फिर कुछ सालों तक़
जब तक़ इस दुनियाँ में दो बेटियाँ भी आइ

सब ठीक था और फिर अचानक एक ख़बर मिली
किसी हॉटेल कि रेट में मिसेस गणवीर पकड़ में आइ

ये शौक था उसका घर कि नहीं थी कोई मजबूरी
क्या कमीं थी आख़ीर इस गलती कि कैसे हो भरपाई

एक घर ना उजड़ा उजड़े जुड़े सारे के सारे घर
क्या तक़दीर पाई थी ज़िस्म कि हवस में कुछ समझ नहीं पाई

बेबस और लाचार सालिक तड़प तड़प जीता रहा
प्रतिष्ठित परिवार था समाज मेंमग़र सामने ये क्या तस्वीर आइ

देखीं कहानी तो जागा लेखक दीप बांवरा और फिर
कलमकार ने अधूरी कहानी "नीलम"पूरी लिखी जमाने को सुनाई

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद
#कोराकाग़ज़ #गणवीरजोक्स #नीलम #yqdidi #yqbaba #nojotoapp
sunil8929256208068

Deep Bawara

Growing Creator
streak icon