तेरे साथ होने से दिल को आसूदगी मिलती है, तू मेरी जिंदगी है तेरे साथ से खुशियांँ मिलती हैं। तड़पता है दिल हमेशा मेरा तेरे ही पास आने को, तू संग रहता है तो दुनियाँ जन्नत सी सुंदर लगती है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "आसूदगी" "aasuudgii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संतुष्टि, तसल्ली एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है satisfaction. अब तक आप अपनी रचनाओं में तसल्ली शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आसूदगी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आसूदगी कहाँ जो दिल-ए-ज़ार साथ है मरने के ब'अद भी यही आज़ार साथ है