Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँखे क्या कुछ कहती क्या कुछ गाती दिल का हाल बता

आँखे 

क्या कुछ कहती क्या कुछ गाती 
दिल का हाल बताती आँखे।

पलकों के आँचल मैं खिलकर 
धीमे से मुस्काती आँखे।

कभी खुसी तो कभी गमों के मौसम में
रिम झिम सी बरसाती आँखे।

अपनों की पहचाना कराती,कभी किसी की हो जाती
होती वो कभी यही है,कभी कही खो जाती आँखे।

कभी कल को दिख्लाती ,कभी बीती यादों से मिलबातीं
देख किसी को मुस्काती ,भुला किसी को भर आती आँखे।

सबके दिल का भाती आँखे
याद तुम्हारी दिलाती आँखे,
तुम मैं ही खो जाती आँखे 
तुम्हे ये हर पल चाहती आँखे। आँखे ।
#nojoto #mywritings #aankhe #mypoems #nojotogwl #myghazal
आँखे 

क्या कुछ कहती क्या कुछ गाती 
दिल का हाल बताती आँखे।

पलकों के आँचल मैं खिलकर 
धीमे से मुस्काती आँखे।

कभी खुसी तो कभी गमों के मौसम में
रिम झिम सी बरसाती आँखे।

अपनों की पहचाना कराती,कभी किसी की हो जाती
होती वो कभी यही है,कभी कही खो जाती आँखे।

कभी कल को दिख्लाती ,कभी बीती यादों से मिलबातीं
देख किसी को मुस्काती ,भुला किसी को भर आती आँखे।

सबके दिल का भाती आँखे
याद तुम्हारी दिलाती आँखे,
तुम मैं ही खो जाती आँखे 
तुम्हे ये हर पल चाहती आँखे। आँखे ।
#nojoto #mywritings #aankhe #mypoems #nojotogwl #myghazal
akshaysingh7390

Akshay Singh

New Creator