Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी ही धुन में मग्न है सभी, इस दिल का ग़म कोई न ज

 अपनी ही धुन में मग्न है सभी,
इस दिल का ग़म कोई न जाने..!

थोड़ी देर पास बैठो मेरे,
याद कराये तुम्हें गुज़रे जमाने..!

हाज़िर रहे गुलामों की तरह हम,
तेरे एक इशारे पे हम दीवाने..!

आज डूबे हैं ग़म के सागर में,
लेकर सीने में मयख़ाने..!

फूलों की तरफदारी करने वाले,
अब लगे हम पर पत्थर बरसाने..!

चाहतों का क़त्ल कर कुछ यूँ,
लगे हैं एक बूँद इश्क़ को तरसाने..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #Butterfly #thodiderpassbaitho