Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद को भी क्या जगह मिली आसमां में ही लटका रह गया

चाँद को भी क्या जगह मिली
आसमां में ही लटका रह गया
दूर से ही निहारता है चांदनी को
काले आसमाँ में सूंदर चांद
छिपा है देखो बादलों के पीछे
लुका छिपी का खेल खेलता
पर चांदनी नही पकड़ पाता,
बस काली बदली में छिपा
अपने को बहकाता है-
कभी तो उसकी बनेगी वो
यही सोचता रहता है
रात की गहराई में छिपा
सूंदर सा चांद। #gif #सूंदर से चांद
चाँद को भी क्या जगह मिली
आसमां में ही लटका रह गया
दूर से ही निहारता है चांदनी को
काले आसमाँ में सूंदर चांद
छिपा है देखो बादलों के पीछे
लुका छिपी का खेल खेलता
पर चांदनी नही पकड़ पाता,
बस काली बदली में छिपा
अपने को बहकाता है-
कभी तो उसकी बनेगी वो
यही सोचता रहता है
रात की गहराई में छिपा
सूंदर सा चांद। #gif #सूंदर से चांद