Team "E" •| बढ़ती उम्र पर हमारे विचार |• (पढ़िए अनुशीर्षक में) Day 9 Team "E" बढ़ती उम्र / आयु पर हमारे विचार मेंबर Vedantika कहा जाता हैं कि जिस घर में अपने से बड़ो का सम्मान किया जाता हैं वहाँ रिश्तों की नींव अधिक मजबूत होती हैं। वहाँ के लोगों को तनाव की शिकायत कभी नहीं होती क्योंकि वहाँ पर रहने वाले बुजुर्ग अपने जीवन के अनुभव के आधार पर युवा पीढ़ी की समस्याओं को सुलझाया करते है। इससे दोनों के मध्य मानसिक एवं भावनात्मक संबंध मजबूत होते हैं।