एक किरण आशा की जीने की आस जगा देती बुझते हुए चरागों की लौ को है और बढ़ा देती अंधकार में आती नजर जब रोशनी की कोई किरण मन में जुगनू सा तम से लड़ने का भाव जगा देती सुप्रभात। एक किरण आशा की, किसी सूरज से कम नहीं होती। #एककिरण #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi