जितना भी कमाइए, उसमें भाग रखिए, उस परम परमेश्वर का, जिसकी रहमत से कमाई मिली, अपने माता-पिता का, जिन्होंने जिंदगी तुम्हें दी, अपने भाई-बहिन का, जिनके साथ जिंदगी कटी, अपने जीवनसाथी का, जो सुख-दुःख में साथ चले, अपने बच्चों का, जिनकी हंसी से जीवनयात्रा सुखद रही, कुछ रखना उनके लिए भी, जिनसे तुम्हारा कोई नाता नहीं, पर मानवता के नाते ही सही, तुम उनसे 'नेह' के बंधन से बंधे, वसुधैव कुटुम्बकम से हो जुड़े। फिर जितना भी कमाइए, कभी कम न होगा, आखिर दुआओं का असर होगा। जितना भी कमाइए... #कमाई #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #drnehagoswami