अभी सब कारगिल की बात कर रहे थे देश भक्ति से ओत प्रोत कविताएँ लिख रहे थे। अब अगस्त आने वाला है फिर भावनाओं का उफान उठने वाले है मेरी वो कुर्बानी अब अगले साल ही याद आएगी। मेरी कई बातें,अनकही रह गयी अनसुने रह गये कुछ जज़्बात थे कुछ वो अलग हालात पर जो कुछ मैं न कहकर भी कह गया वो क्या सुना तुम ने? कुछ बातें कही नहीं जातीं मगर सुन ने के लिए होती हैं। Collab करें YQ Didi के साथ। #सुनातुमने #yqdidi #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi