युवाओं का जीवन हो गया आज का हर युवा इतना लाचार इतना मजबूर कुछ समझ न आये। पढ़े-लिखे बड़ी डिग्री हासिल किये सड़क की ख़ाक छानते दर-दर भटकते नजर आयें, रह गया भविष्य अधर में बेरोजगारी का साया ऐसा छाये,मंज़र हुआ अब ऐसा वीरान हर कोई रोजगार के लिए तरसा है जाये, अमीर हो या गरीब हर युवा चिंता के भंवर में समाया है जाये, हाय रे कोरोना क्यों हुआ आगमन तेरा हर युवा के दिल में तेरा खौफ इतना कि घर से बाहर निकलने से घबराये, कैसे करें भविष्य सुरक्षित हर युवा के मुख पर शिकन की लकीरें साफ देखी है जाये, चला जा तू कोरोना हर युवा यही दोहराये। 12. युवाओं का जीवन.23.04.2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #KKr2021 #kkयुवाओंकाजीवन #tarunasharma0004 #yourquotedidi