व्हाट्सएप की खिड़की पे इंस्टाग्राम के झरोखे में, दिखती तस्वीरें कहती कुछ कहानियां और हर कहानी के पीछे छुपी ना जाने कितनी और कहानियां, कुछ अच्छी और सच्ची कुछ ठीक-ठाक सी पर जरूरी सी कुछ नापसंद फिर भी एक हिस्से सी एक किस्से सी, और बिना उन सब को सुनें हम सुनते हैं बस एक, जो लगे खूबसूरत कहने और सुनने वाले दोनों को, उस खिड़की से उस झरोखे से झांकने पर। 🧡📙📙🧡 #kahaniyaan #stories #realstories #socialmedia #behindthescenes #napowrimo #napowrimo2022bygrishma #grishmapoems