Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबके चेहरे पर मौत का खौफ नजर आ रहा है। कैसी महामार

सबके चेहरे पर मौत का खौफ नजर आ रहा है।
कैसी महामारी है भैया,ज़िंदा होते हुए भी जान जा रहा है।
इंसान का करतूत है या प्रकृति का
 प्रकोप है।
गलती खुद और सृष्टि पर लगा रहे सब आरोप है।
ये जीवन वास्तविक है,हमसब को बचाने फिल्मो के तरह 
ना सुपरमैन आएगा और ना ही शक्तिमान आएगा।
खुद ही लड़ना होगा इस विपदा से,
ये कलयुग है दोस्त!अब शायद ना ही 
राम आएगा,
और न ही घनश्याम आएगा।
__श्रुति.... #poemoncorona#fightagainstcorona #gocoronago#stayathome#staysafe
सबके चेहरे पर मौत का खौफ नजर आ रहा है।
कैसी महामारी है भैया,ज़िंदा होते हुए भी जान जा रहा है।
इंसान का करतूत है या प्रकृति का
 प्रकोप है।
गलती खुद और सृष्टि पर लगा रहे सब आरोप है।
ये जीवन वास्तविक है,हमसब को बचाने फिल्मो के तरह 
ना सुपरमैन आएगा और ना ही शक्तिमान आएगा।
खुद ही लड़ना होगा इस विपदा से,
ये कलयुग है दोस्त!अब शायद ना ही 
राम आएगा,
और न ही घनश्याम आएगा।
__श्रुति.... #poemoncorona#fightagainstcorona #gocoronago#stayathome#staysafe