Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये तेरी लाचार निगाहें, दर्द भरी मुस्कान। दिल को दह

ये तेरी लाचार निगाहें, दर्द भरी मुस्कान।
दिल को दहला देती मेरे, कर देती निष्प्राण।

मैं अधीर व्याकुल सी हतप्रभ, होती जब बेचैन,
तुझे देखते ही मिल जाता, मुझको जीवन त्रान।

दे दे अपने सारे गम मैं, तेरी व्यथा मिटा दूं,
आलिंगन में भर के तेरी, कर दूं दूर थकान।

तेरे  मादक नैनों में, प्रतिबिंब देखती अपना,
हो जाती जीवंत किया हो, मैंने अमृत - पान।

आशा तुम, विश्वास तुम्ही हो, तुझसे साहस शक्ति,
तुम को ही पहचाना अब तक, तुम मेरी पहचान।

©Kalpana Tomar
  #WoNazar 
#लाचार_निगाहें
#nojohindi 
#nojolove 
#nojohindishayri