सच्चे को सच्चा साबित होने की कोई फिक्र नहीं होती, पर झूठा खुद को सच्चा साबित करने में ही लगा रहता है। #chowkidarchorhai इस बार राम नहीं चले, धर्म के नाम पर कोई नहीं लड़ा तो चौकीदार से काम चला लिया। सोचो चोर अगर अपने नाम के आगे प्रधानमंत्री लगा ले तो क्या वह प्रधानमंत्री हो जाएगा, बच्चों सी बातें करते हो। अगर चोर नहीं है तो चौकीदार लगा के साबित करने की जरूरत ही नहीं थी, अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार ली, थोड़ी सी अक्ल हो तो समझ में जरूर आएगा की चौकीदार ही चोर है। #vibrant_writer कलम बोल रही हैं.... #rahulgandhi #narendramodi #congress #bjp